उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से सरकार अलर्ट पर है, तो वहीं प्रयागराज में बुधवार को एक संदिग्ध के सामने आने पर डीएम भानूचंद गोस्वामी ने हाईलेवल मीटिंग की और कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज को दो अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया है, तो वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नज़रअंदाज करते हुए कई निजी स्कूल मनमानी पर उतारू है, जिले के सेंट मेरिज स्कूल में आज भी सभी टीचर्स को स्कूल बुलाया गया, प्रधानाचार्य सिस्टर ज्योति के आदेश पर करीब 175 टीचिंग स्टाफ स्कुल पहुंचा, आरोप है कि इस दौरान प्रिंसपल ने टीचर्स से दो टूक कहा, कि सभी टीचिंग स्टॉफ को स्कूल आना होगा, और जिनको कोरोना वायरस के संक्रमण का भय है वो नौकरी छोड़ दें, आपको बता दें कि इन टीचरों में एक टीचर संदिग्ध भी हैं कोरोना के मद्देनज़र सीबीएससी ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा टाल दी है यूपी सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाएं भी रद्द दी हैं, सभी सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को एग्जाम के बगैर ही अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। इनमें से 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब आठ लाख लोगों इसकी चपेट में आ चुके हैं भारत में अब तक कोविड-19 से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है