देश में कोवि़ड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3390 नए केस सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हुई है, वहीं देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर अब 56,342 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है, 56,342 केसों में 37916 एक्टिव केस हैं, जबकि 16539 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे अधिक मौत 694 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई, यहां पीड़ितों की संख्या 21969 हो गई है, महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य गुजरात है, यहां कोरोना वायरस के अब तक 9146 मामले सामने आ चुके हैं, गुजरात में कोरोना से 425 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 7977 मामलों में 5980 एक्टिव केस हैं, यहां कोविड-19 संक्रमण से 66 लोगों की मौत हुई है।