कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रेसवार्ता कर बताया, कि देश में पिछले 24 घंटो में 1463 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है, देश में कुल कोरोना मामलों की बात करें तो यह संख्या बढ़कर 10,815 हो गई है, जिनमें 9272 सक्रिय मामले हैं 1190 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, कोरोना संक्रमण अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है

पुणे में COVID-19 से 4 और लोगों की मौत हो गई है, जिले में अब तक 38 लोगों की मौत हुई है, आज राजस्थान में कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए हैं राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है, बता दें कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक कर दी गई, लॉकडाउन का पहला चरण आज पूरा हो रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन की अवधि एक बार फिर 19 दिनों तक बढ़ाने की घोषणा की।
Mast news hai