भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 7,466 नए मामले सामने आए हैं, और 175 लोगों की मौत हुई है, देश में कोरोना वायरस के 89,987 एक्टिव केस हैं, अब तक 71,105 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 4706 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख को पार कर गई है, भारत में अब तक 33 लाख से ज्यादा जांच हुई है, अमेरिका में 1.5 करोड़, रूस में 97 लाख से ज्यादा, जर्मनी में 40 लाख के करीब, ब्रिटेन में लगभग 38 लाख, इटली में 36 लाख से ज्यादा और स्पेन में 35 लाख से ज्यादा जांच हुई है, मरीजों के ठीक होने के हिसाब से अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, रूस, स्पेन, इटली, तुर्की, ईरान और चीन के बाद भारत दसवें स्थान पर है, सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के 17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, भारत में कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 25 मार्च से लागू किया गया था और बाद में इसकी अवधि बढ़ाई गई और फिलहाल इसका चौथा चरण चल रहा है जो 31 मई को समाप्त होगा।