देश में कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए ओ़डिशा ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक करने के साथ ही केंद्र सरकार से भी ऐसा करने की मांग की है, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सके, भारत में कोविड-19 को बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया था, जो कि 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है, लॉकडाउन काल में भी तबलीगी जमात की हरकतों से देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, कोविड-19 के संकट को देखते हुए कई राज्यों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाने की मांग की है, हालांकि इसकी शुरूआत ओडिशा की राज्य सरकार ने कर दी है, सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र से ट्रेन और विमान सेवा को 30 अप्रैल तक नहीं चलाने की अपील की है, ओडिशा सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है।
