कोरोना संकट: प्रेसिडेंट ट्रंप ने WHO को दी फंडिंग रोकने की धमकी

कोरोना संकट: प्रेसिडेंट ट्रंप ने WHO को दी फंडिंग रोकने की धमकी

कोरोना महामारी से मची तबाही को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर हमलावर हैं, प्रेसिंडेंट ट्रंप ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ चीन का साथ दे रहा है, राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO पर कोरोना वायरस की बात छुपाने का आरोप लगाया, नाराज़ ट्रंप WHO को लगातार अमेरिका की ओर से दी जाने वाली फंडिंग रोकने की धमकी दी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई मौकों पर अमेरिका के साथ भेदभाव किया है, ऐसे में वो हम पर राजनीति करने का आरोप नहीं लगा सकते हैं, चीन WHO को सिर्फ 42 मिलियन देता है, जबकि अमेरिका 450 मिलियन की मदद देता है, इसके बावजूद सबकुछ चीन के हक में जा रहा है’ तुरंत फंड रोकने के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि तत्काल बंद करेंगे, हम इस बारे में विचार जरूर करेंगे, प्रेसिडेंट ट्रंप की तल्खी के बाद WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस ने कहा कि वायरस के मुद्दे को किसी भी तरह राजनीति में नहीं लाना चाहिए।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *