जीतेंद्र/लखनऊ: देशभर में कोरोना महामारी से आर्थिक संकट झेल रही जनता की पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने कमर तोड़ दी है, पहले ही वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन से लोगों के व्यापार चौपट हैं, इस बीच लगातार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है।
पिछले 13 दिनों में अगर हम डीजल पेट्रोल में वृद्धि की बात करेंं तो पेट्रोल में 7 रुपये 11 पैसे और डीजल में 7 रुपये 67 पैसे की वृद्धि हुई है, लगातार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग काफी परेशान है, लोगों ने सरकार से ऑयल कंपनियों की बढ़ती कीमतों में दखल देकर पैट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने की मांग की है।