देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अबतक 49391 हो गई है, जिसमें से 14183 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 33514 है और अब तक देश में कोरोना से 1694 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 24 घंटे में 126 लोगों की मौत हुई है और 2958 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं 28.71 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं, देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं, महाराष्ट्र में अब तक 15,525 कोरोना के मामले आ चुके हैं, गुजरात में 6,245 कोरोना केस सामने आये हैं और राजधानी दिल्ली में अब तक 5,104 केस दर्ज किए जा चुके हैं, उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 1831 हो गई है, जिसमें 1080 मरीज ठीक किए जा चुके हैं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं प्रदेश के छह जिलों में कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है।