कोरोना से जंग मजदूरों का पलायन करेगा कमजोर

देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन के चलते मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, ऐसे में सरकार के तमाम समझाने के बाद भी लोग दिल्ली समेत दूसरे प्रदेशों से मजदूर अपने घर लौट रहे हैं, हालात को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कामगार मजदूरों को पैदल अपने गांव जाने से मना किया, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को रास्तों में फंसे लोगों के लिए भोजन और उनको ठहराने लिए स्कूलों में इंतजाम करने का निर्देश दिया, यूपी सरकार ने लोगों की सुविधाओं के लिए 1000 बसों को चलाने की बात कही थी, वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस कदम को मजबूरी बताया।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *