जी-20 आपातकालीन शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाई, कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया की चरमराई अर्थव्यवस्था के लिए 5 लाख करोड़ अमरीकी डॉलर की राशि देने की बात कही है, गुरुवार को हुई जी-20 बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वैश्विक समृद्धि, सहयोग के लिए हमारे दृष्टिकोण के केन्द्र बिंदु में आर्थिक लक्ष्यों के स्थान पर मानव को रखा जाए इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानव के विकास के लिए मेडिकल शोध को स्वतंत्र रूप से और खुल कर साझा करने की अपील की, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया भर में कहीं अधिक अनुकुल सस्ती मानव स्वास्थ्य सुविधा प्रणाली का विकास करने की जरूरत है, कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व को आर्थिक कीमत भी चुकानी पड़ी है, इसके कारण उद्योग-धंधों पर भी काफी हद तक ब्रेक लग गया है,जिससे वैश्विक जीडीपी में भी कमी की संभावना जताई गई है. हालांकि अब वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जी-20 देश ने ग्लोबल इकॉनोमी के लिए 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर देने का ऐलान किया है।