कोरोना से लड़ाई में उपयोगी होगी सोशल डिस्टेंनसिंग मशीन ‘WS DAD’!

कोरोना से लड़ाई में उपयोगी होगी सोशल डिस्टेंनसिंग मशीन ‘WS DAD’!

शिवम/उन्नाव: देशभर में कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश लगातार शासन प्रशासन की ओर से दिये जा रहे हैं, इस संक्रमण काल में उन्नाव के एक इंजीनियर ने ऐसी मशीन बनाई है जो सोशल डिस्टेंसिंग का ना केवल पालन करेगी बल्कि दूसरे के करीब आने पर अलार्म बजाकर आपको को सावधान भी करेगी,

कानपुर IIT के युवा इंजीनियर आशीष शर्मा ने लॉकडाउन के समय (WEARING SOCIAL DISTENCING ALARMING DEVICE) को अपने घर पर ही तैयार किया है, इस डिवाइस में 1 ट्रांसमीटर एक सेंसर और रिसीवर लगाए गए हैं इसमें अल्ट्रा सोनिक सेंसर से निकलने वाली किरण किसी व्यक्ति से टकराने के बाद रिसीवर के पास वापस आती हैं, और तुरंत अलार्म के साथ रेड लाइट जल जाती हैं, इस डिवाइस की रेंज लगभग एक से डेढ़ मीटर की है, करीब 3 सौ रुपये की लागत से बनी इस मशीन को घड़ी की तरह पहना जा सकता है, इसका नाम ‘WS DAD’ रखने की वजह बताते हुए आषीश ने कहा, कि जैसा हमारे पिता जीवन भर हमें परेशानियों से सचेत करते रहते हैं, उसी तरह ये डिवाइस भी हमें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सतर्क करेगा ।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *