कोवि़ड-19 संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं, रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,644 नए मामले सामने आए, और 1 दिन में 83 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, जबकि देशभर में कोरोना वायरस से 39,980 लोग संक्रमित हैं, इन लोगों में 111 विदेशी भी शामिल हैं, और 10,632 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका हैं, अब तक देशभर में कोरोना वायरस से 1301 लोगों की मौत हो चुकी है, महाराष्ट्र में कोरोना से 521 लोगों की मौत हुई है, गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 43 लोगों की मौत वहीं पश्चिम बंगाल 33 और आंध्र प्रदेश में अब तक 33 मौत लोगों की मौत हुई है, ICMR के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस की जांच में तेज़ी आई है, शनिवार की शाम तक 10,40,000 जांच की जा चुकी हैं
