COVID-19 के मामले देश में लागातार बढ़ रहे हैं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9352 हो गई है, इनमें 8048 कोरोना के सक्रिय केस हैं, देश में अब तक कोरोना से 324 लोगों की मौत हुई है, 980 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 905 नए पॉजिटिव मामले आये हैं और 51 लोगों की मौत हुई है,

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव प्रमुख अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल 550 पॉजिटिव मामलों में से 47 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है, वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 42 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई है जिले में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक महाराष्ट्र में 1985 मामले सामने आए हैं तो वहीं दिल्ली में 1,154 मामले संज्ञान में लिए गए हैं, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तमिलनाडु में अबतक 1000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।