देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 773 नये मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है, महामारी से मौत का ताजा मामला पुणे का है जहां दो लोगों की मौत हुई है अब तक देश में Covid-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है इस महामारी ने अभी तक 149 लोगों की जान ले ली है, जबकि 402 लोगों का उपचार हो चुका है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 508 नये मामले सामने आये थे और इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई थी, मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में चार, महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन एवं गुजरात, ओडिशा और पंजाब में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी थी, कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है इसके बाद गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से मौतें हुई है।