कोविड-19 अनलॉक में मुंबईवासियों को बिजली का झटका!

कोविड-19 अनलॉक में मुंबईवासियों को बिजली का झटका!

मुंबई: कोरोना महामारी से परेशान लोगों की दिक्कतें बिजली विभाग के अनापशनाप बिलों ने और बढ़ा दी हैं, जिसके शिकार कई सिलेब्रिटीज भी हो रहे हैं, पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में लोगों के घरों में बिजली का बिल काफी बढ़कर आ रहा है,बिजली विभाग की लापरवाही का ताजा मामला स्पिनर हरभजन सिंह से जुड़ा है भज्जी ने इस बार मुंबई में अपने घर के बिजली बिल को लेकर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है |

दरअसल मुंबई में हरभजन सिंह के घर का बिजली बिल 33,900 रुपये का आया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई है बता दें कि हरभजन से पहले भी कई सिलेब्रिटीज ने अपने बिजली बिल को लेकर सोशल मीडिया पर बिजली वितरण कंपनियों पर निशाना साधा है।

वहीं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के एक महीने का बिजली बिल 51000 रुपये आया है, जिसके बाद उन्होंने बिजली कंपनी को फटकार लगाते हुए ट्वीट कर लिखा- प्रिय टाटा पॉवर क्या हो रहा है ये…एक महीने का बिल 51000 रुपये?? शगुन देना है लॉकडाउन का? इसे जितनी जल्दी हो सके ठीक करो, इसके जवाब में टाटा पॉवर ने उनसे डिटेल्स मांगी और उनके प्रॉब्लम को सुलझाने की कोशिश की, आपको बता दें कि इससे पहले तापसी पन्नू, रेणुका सहाने, अरशद वारसी समेत कई एक्टर्स के बिल भी काफी ज्यादा आ चुके हैं, जून के महीने में तमाम स्टार्स ने अपने बिल के बारे में ट्वीट कर शिकायत भी की थी इसके बाद भी लगातर बिजली के बढ़े बिलों के आने का सिलसिला जारी है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *