देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 4213 नये मामले सामने आए हैं, देश में अब तक कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 67152 हो गई है, इनमें से 44029 एक्टिव केस हैं, देश में कोरोना महामारी से अब तक 2206 लोगों की जान जा चुकी है, और 20916 लोग ठीक भी हुए हैं, कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है, यहां अब तक 22 हजार 171 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 832 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4199 लोग ठीक हुए हैं, वहीं राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 310 केस मिले हैं, 3,467 बिहार में कोरोना वायरस के 11 नए मामले मिलने के बाद कुल संख्या बढ़कर 707 हो गई है, वहीं देश के सबसे बड़े सूब यूपी में अब तक 3,467 लोग कोरोना से संक्रमित हैं औऱ अब तक 74 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।