कोविड-19 : बीते 24 घंटों में देशभर में 4213 नए केस, अब तक कुल 67,152 मामले

कोविड-19 : बीते 24 घंटों में देशभर में 4213 नए केस, अब तक कुल 67,152 मामले

देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं वहीं 1559 लोग ठीक भी हुए हैं, देश में कोरोना के अब तक कुल 67,152 केस हैं, जिनमें 20917 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं, कोरोना रिकवरी रेट 31.15 प्रतिशत हो चुका है, अब कोरोना मरीजों के डिस्चार्ज नीति में बदलाव किया गया है, नई नीति के अनुसार कोरोना सेंटर में भर्ती मरीजों के डिस्चार्ज की नीति में बदलाव करते हुए हल्के, बहुत हल्के, पूर्व-लक्षण वाले मामलों लक्षण शुरू होने 10 दिनों के बाद और 3 दिनों तक बुखार न होने पर छुट्टी दी जा सकती है, डिस्चार्ज से पहले परीक्षण करने की आवश्यकता नहीं होगी और डिस्चार्ज के बाद घर में क्वारंटीन रहना होगा, केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया, कि वंदे भारत मिशन के तहत लगभग 4000 भारतीयों को 23 फ्लाइट्स से वापस लाया गया है, और 468 विशेष ट्रेनों द्वारा 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा गया है, रविवार को 101 विशेष ट्रेनें चलाई गईं।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *