अखिलेश कुमार/कौशाम्बी: जनपदवासियों के लिए खुशखबरी… बुधवार को सैनी कस्बे के नजदीक गुरुकुल महाविद्यालय के सामने नेशनल हाइवे-2 पर CNG फीलिंग स्टेशन का शुभारंभ हुआ, यह जनपद का पहला सीएनजी फीलिंग स्टेशन है, अब तक सीएनजी फीलिंग स्टेशन के लिए जिले के तमाम लोग बेकरारी से इंतजार कर रहे थे, लोगों को अपनी गाड़ियों में सीएनजी गैस भरवाने के लिए प्रयागराज तक जाना पड़ता था।

लेकिन अब इस सीएनजी फिलिंग स्टेशन के बनने से लोगों को काफी आसानी होगी, और लोग कौशांबी में ही सीएनजी भरवा सकेंगे, अरुण पेट्रोलियम के संचालक महेश साहू का कहना है, कि उनके इस फीलिंग स्टेशन पर 24 घंटे सीएनजी फीलिंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।