अखिलेश/कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में बड़ा हादसा सामने आया है, जहां गंगा नहाने गई 6 लड़कियां गहरे पानी में डूब गई, गोताखोरों ने सभी लड़कियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, लेकिन पानी में दम घुटने से 3 लड़कियों की मौत हो गई, चायल तहसील के पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के कुरई गांव में रहने वाले मानसिंह की 15 वर्षीय बेटी मीनू, देशराज की 14 वर्षीय बेटी आशा व माया राम की 12 वर्षीय बेटी सीता पड़ोस की तीन अन्य लड़कियों के साथ गंगा स्नान करने कुरई घाट गई थी, जहां सभी लड़कियां गंगा में स्नान करने लगी, तभी सीता गहरे पानी में चली गई, सीता को बचाने के लिए पहले मीनू और फिर आशा और उसके बाद अन्य लड़कियां गहरे पानी में चली गई, गहरे पानी में डूब रही लड़कियों को देखकर स्थानीय गोताखोरों ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी, स्थानीय लोगों ने सभी छह लड़कियों को पानी से बाहर निकाला, तीन लड़कियों की हालत गंभीर देख उन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन अन्य लड़कियों की हालत में सुधार है,
तीन लड़कियों की गंगा में डूबने से मौत की सूचना पर एसडीएम चायल ज्योति मौर्या, क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जहां अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद एसडीएम ने पंचनामा करने के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया|