अखिलेश कुमार/कौशांबी:उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम में पिकनिक मनाने आए 4 युवक उफनाई गंगा में डूबने लगे, स्थानीय गोताखोरो ने 3 युवकों की जान बचा ली, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई, फतेहपुर के राधा नगर में रहने वाले मनीष कुमार अपने 3 दोस्तों के साथ कड़ा धाम में पिकनिक मनाने आए थे।
हॉट स्पॉट होने के बावजूद युवकों ने अपनी कार जंगल मे खड़ी कर कड़ा क्षेत्र में राजा जयचंद का किला, कालेश्वर घाट आदि जगह घूमने के बाद कुबरीघाट पर गंगा स्नान करने लगे, स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद युवक उफनाई गंगा नदी में मस्ती कर रहे थे, तभी तेज धार में जाने के कारण चारों युवक डूबने लगे, घाट पे शोर गुल सुनकर मौके पे मौजूद जावेद अहमद नाम के एक जाबांज युवक ने गहरे पानी मे जाकर अपने गमछे को फेंककर तीन युवकों की जान बचाई, जबकि एक युवक उफनाई गंगा नदी में समा गया।
एएसपी समर बहादुर का कहना है कि गंगा में स्नान करते हुए डूबे 4 युवकों में से तीन को बचाया गया है, जबकि चौथे युवक मनीष कुमार की डूबने से मौत हो गई, युवक की लाश खोजने के लिये गोताखोरों की टीम लगाई है।