अखिलेश कुमार/कौशाम्बी: लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री रोकने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया, पुलिस ने मौके से तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 4 की तलाश जारी है, दरअसल कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा कछार इलाके के एक झोपड़ी में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलते ही पुलिस सादी वर्दी में दबिश देने पहुंची, पुलिस टीम को आते देख अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, लेकिन थोड़ी ही दूर पर खड़ी पुलिस टीम ने फोर्स पर हमला होते ही इलाके को चारों तरफ से घेर लिया, इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर 4 लोग फरार हो गए पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई,
एएसपी अशोक कुमार का कहना कि लॉकडाउन में अवैध शराब बिक्री और पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को जेल भेजा गया है, जबकि पुलिस की गिरफ्त से फरार 4 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।