यूपी: कौशांबी जनपद के पिपरी कोतवाली क्षेत्र से बीते 7 अगस्त को लापता हुए एयरपोर्ट कर्मचारी के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस का दावा है कि करोड़ों की संपत्ति के लालच में जीजा ने साथियों के साथ मिलकर एयरपोर्ट कर्मी की हत्या की थी, और पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी, बमरौली एयरपोर्ट पर संविदा कर्मचारी राजीव कुमार सिंह पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव के रहने वाले थे, 7 अगस्त को राजीव कुमार एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए गए थे, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन करते हुए राजीव के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, 9 अगस्त को फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र में नहर किनारे एक युवक की अधजली लाश मिली जिसकी पहचान राजीव के रूप में हुई, इस मामले की तफ्तीश में जुटी कौशांबी पुलिस ने उनके जीजा और उसके फतेहपुर के दोस्त वीरेंद्र से कड़ी पूछताछ की तो वीरेंद्र ने चौकाने वाले खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राजीव ने झलवा में करोड़ों रुपये की जमीन बना रखी है, जिसको हड़पने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साले की हत्या की थी, शव की पहचान न हो सके इसलिए उसे जलाने की कोशिश भी की थी, वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर का कहना है कि पुलिस ने वीरेंद्र के साथ उसके साथी विपिन को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस अब वीरेंद्र के दो अन्य साथी राजू बैरागी और मुलायम मौर्य की तलाश में जुट गई है |