अखिलेश/कौशाम्बी में तेज रफ्तार दो लोगों की जान की दुश्मन बन गई है, जहां एक तेज स्पीड एक्सयूवी कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बकरी चरा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए पलटी गई,कोखराज थाना के पंनोई मोड़ के पास हुई टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बकरी चरा रहे अधेड़ और कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पहुंची कोखराज थाने की पुलिस ने हादसे की जांच करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया है।