अखिलेश कुमार/कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक भाई ने दूसरे भाई की ईंटों से कूचकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी, वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है, मामला कोखराज थाना क्षेत्र शहजादपुर टेढ़ीमोड़ पुलिस चौकी का है, जहां तरसौरा गांव में रहने वाला छेद्दु अपने घर के बाहर बैठा था, तभी उसका छोटा भाई लवकुश पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा, इस दौरान छोटे भाई ने लवकुश ने ईंटों से बड़े भाई पर हमला बोल दिया, लवकुश के ताबड़तोड़ प्रहार से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, भाई को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी लवकुश मौके से फरार हो गया, ग्रामीणों ने खून से लथपथ पड़े शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं गांव के लोगों को कहना है कि हत्यारोपी लवकुश अपने बड़े भाई के चरित्र पर शक करता था, उसने दिन में ही कई लोगों से बड़े भाई को जान से मारने की बात कही थी, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है, और हत्यारोपी फरार भाई की तलाश की जा रही है।
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है, कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।