अखिलेश/कौशाम्बी में एक पटाखा फैक्टरी में धमाके से तीन लोगों की मौत हो गई, भरवारी पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ,धमाके से मकान धराशाई हो गया, जिससे पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाली गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि वहां काम करने वाली पुष्पा देवी और राधिका को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन में रेफर किया जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, उधर ब्लास्ट के बाद से फैक्ट्री संचालक हैदर अली परिवार समेत फरार है
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है ,मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्री को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।