उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब कोखराज थाना क्षेत्र के कासिया में फतेहपुर से बारातियों को लेकर लौट रही एक टवेरा कार सड़क पर खड़े कंटेनर में जा घुसी।
कार और कंटेर की टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि छ: लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैI
