अखिलेश/कौशाम्बी के मंझनपुर इलाके में एक तेज़ पिकअप वैन के पलटने से उसमें सवार 18 श्रमिक घायल हो गये, जिनमें 6 की हालत गंभीर बतायी जा रही है, शुक्रवार सुबह पिकअप में सवार होकर सभी प्रवासी श्रमिक अझुवा क्वारन्टीन सेंटर से निकले थे, तभी मंझनपुर कोतवाली के सेलरहा के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को प्रयागराज के एसआरएन रेफर किया गया है, यह सभी प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र के कल्याण से 4 दिन पहले एक ट्रक में सवार होकर अपने घर कौशाम्बी के लिए निकले थे, जिनको कनवर बॉर्डर के पास पुलिस ने एक क्वारंटाइन सेंटर में रोक दिया था, रात में श्रमिक क्वारंटाइन सेंटर में रुके सुबह उन लोगों को कहा गया कि आप घर जा सकते हैं, इसके बाद श्रमिक अपने घरों की ओर जा रहे थे तभी पिकअप वैन हादसे की शिकार हो गई|