अखिलेश गौतम: कौशाम्बी जनपद में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, सीएमओ पीएन चतुर्वेदी के अनुसार एक दिन में 12 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 178 तक पहुंच गई है, यहां कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 85 है, जिनमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के परिवार के 6 सदस्य भी हैं, जबकि 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जिले में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है|
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मनौरी बाजार को बीते 10 दिनों से बंद किया गया है, वहीं यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद भी सिराथू में सोमवार से दुकानें नहीं खुलेंगी, इलाके में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने अगले आदेश तक बाजार को बंद रखने का आदेश दिया है |