अखिलेश कुमार/कौशांबी के सरायअकिल इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया, विवाहिता के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है, प्रयागराज के नवाबगंज में रुप का पूरा गांव में रहने वाले शिव प्रसाद पांडेय ने अपनी बेटी रंजना की शादी सरायअकिल के अखिल द्विवेदी के साथ 15 मई 2019 में की थी, आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालजनों ने दहेज में कार की मांग शुरू कर दी, और मांग पूरी नहीं होने पर रंजना को प्रताड़ित करते थे, मृतका के पिता का आरोप है कि शुक्रवार को ससुरालियों ने बेटी रंजना को आग के हवाले कर दिया, सूचना के बाद सीओ केजी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता शिव प्रसाद पांडेय का आरोप है कि पति अखिल, देवर निखिल, सास निर्मला और ससुर श्याम नारायण ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी की हत्या की है।