कौशाम्बी में मिट्टी का टीला ढहने से 2 की मौत, एक घायल

कौशाम्बी में मिट्टी का टीला ढहने से 2 की मौत, एक घायल

अखिलेश कुमार/कौशांबी: जनपद के सैनी कोतवाली में एक मिट्टी का टीला ढहने से मलबे में दबकर दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि एक महिला को ग्रामीण की तत्परता से किसी तरह से बचा लिया गया, दरअसल अझुवा पुलिस चौकी के नजदीक वार्ड नंबर चार मे रहने वाली सुनीता देवी अपनी बेटी पूनम और पास में रहने वाली अंजली के साथ घर में पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई करने गई थी, इसी दौरान अचानक टीला भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया, जिससे तीनों मलबे में दब गए, आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और मलबे से दोनों लड़कियों को बाहर निकला, लेकिन तब तक दम घुटने से दोनों की मौत हो गई थी, जबकि सुनीता देवी को सकुशल मलबे से निकाल लिया गया, वहीं और लोगों के दबे होने की शंका पर जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई हालांकि मलबे में किसी और के दबे होने की आशंका गलत निकली।

राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम सिराथू

मौके पर पहुंचे एसपी सहित एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *