कौशाम्बी: कोरोना काल में जनपद के कड़ा ब्लाक से राहत समाग्री के नाम पर घटिया अनाज वितरण करने का मामला सामने आया है, दरअसल त्रिलोकपुर ग्राम प्रधान खेमराज केशरवानी पप्पू की ओर से गुरुवार को राशन वितरण वितरण किया जाना था, जहां गरीबों को राशन वितरण के लिये सिराथू के क्षेत्रीय विधायक शीतला प्रसाद ऊर्फ पप्पू पटेल भी लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे, लेकिन वितरण के दौरान ग्रामीणों ने जब देखा कि राशन में कीड़े चल रहे हैं तो ग्रामीण नाराज हो गए और राशन लेने से इंकार कर दिया।
हालांकि बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद ऊर्फ पप्पू पटेल की ओर से लॉकडाउन के दौरान ग्रामिणों को काफी मदद भी की गई है, लेकिन पहले ही कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहे ग्रामीणों को राशन समाग्री में इस तरह की लापरवाही लोगों के लिए नई मुसीबत बन सकती है।