कौशाम्बी: ‘सेल्समैन हत्याकांड’ का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

कौशाम्बी: ‘सेल्समैन हत्याकांड’ का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

अखिलेश कुमार/कौशाम्बी: पुलिस ने कोखराज थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व शराब की दूकान के सेल्समैन हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, बदमाशों के पास से लूटे गए मोबाइल और शराब की दुकान की चाबी बरामद हुई है, इस मुठभेड़ में सेल्समैन हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाश भी घायल हुए हैं, दिनदहाड़े गंगा कछार में हुए इस मुठभेड़ में एसओजी का एक सिपाही भी जख्मी है, पकड़े गये बदमाश पेशेवर चोर बताए जा रहे हैं, पुलिस ने इनके पास से चोरी में प्रयोग किए जाने वाले कई उपकरण बरामद किए हैं, एनकाउंटर में पकड़े बदमाशों ने बीते 24 जुलाई को कोखराज थाना क्षेत्र में अंग्रेजी और देशी शराब के सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी, थाने से चंद कदम की दूरी पर हुए दोहरे हत्याकांड से कड़कंप मच गया था, इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी, पुलिस को सूचना मिली थी कि सेल्समैन हत्याकांड के आरोपी किसी दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए बाईपास के गंगा पुल के नजदीक प्लान बना रहे है, सूचना के आधार पर कोखराज, कड़ा धाम कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जवाबी फायरिंग में बदमाश रंजीत, रंगबाज और गयादीन उर्फ अजय के पैर में गोली लगी, जबकि भागते हुए सत्यम को पकड़ लिया गया |

एसपी अभिनदंन के मुताबिक पकड़े गए बदमाश चोरी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे, उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे हैं, अब इन बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *