अखिलेश कुमार/कौशाम्बी में बीते चौबीस घंटों में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सोमवार को एक दिन में रिकार्ड कोरोना के 8 केस मिले हैं जिसकी मुख्य वजह बाहर से आ रहे लोग बताये जा रहे हैं, दिल्ली-मुंबई से हजारों की संख्या में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के कारण जिले में अचानक महामारी का संक्रमण बढ़ गया, ऐसे में कोरोना संकट को लेकर जिले के आठों विकास खंड में अफसरों ने प्रधानों, सभासदों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए, कोरोना महामारी को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एसपी अभिनंदन समते पूरा प्रशासनिक अमला सतर्क है, शुरुआती दिनों में अफसरों की मुस्तैदी से जनपद ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा था लेकिन महानगरों से करीब 20 से ज्यादा श्रमिकों की वापसी से जनपद में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, अब तक 22 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट है |