अखंड प्रताप सिंह/ देवरिया में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते बीच में ही कार्यक्रम को बंद करना पड़ा, दरअसल देवरिया महोत्सव के दौरान खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम होना था, लेकिन बड़ी संख्या में फैन्स के पहुंचने से जगह कम पड़ गई, जिससे देखते ही देखते कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई और सीट नहीं मिलने से नाराज लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे, इस दौरान खेसारी लाल यादव भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आए, लेकिन जब हंगामा ज्यादा बढ़ा तो आयोजकों को बीच में ही कार्यक्रम रोकना पड़ा।