भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T-20 मैच में टीम इंडिया ने कीवियों को मात देकर जीत के साथ देश को गणतंत्र दिवस का तोहफा दिया, ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 133 रनों का लक्ष्य 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, केएल राहुल ने नाबाद 57 रन की पारी खेली, वहीं कप्तान विराट कोहली 11 और उपकप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए, अब सीरीज का तीसरा मुकाबला हेमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा।