उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप ‘मोती सिंह’ ने सोमवार को ग्राम्य विभाग की योजनाओं और अधिष्ठानों की प्रगति की समीक्षा की, इस दौरान ग्राम विकास मंत्री ने अधिकारियों को गांवों के विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य योजना तैयार कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने पर बल दिया, साथ ही मनरेगा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में 100 दिन का मानव दिवस सृजन और मुख्यमंत्री आवास योजना में 90 दिन का मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि अब मानव दिवस सृजन का प्रमाण पत्र भी देना होगा, जिसकी अलग से जांच भी करायी जायेगी और जांच में दोषी पाये गये अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी,और अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की मनचाहे जिलों में तैनाती दी जायेगी, मनरेगा में वर्ष 2019-20 में 25 करोड़ मानव दिवस का लक्ष्य है जिसमें अभी तक लगभग 22 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है, कुल चिन्हित 1638 मनरेगा ग्रामों में 29668 कार्य हैं जिसके सापेक्ष अभी तक 15903 कार्यों को पूरा किया गया है, ग्राम्य विकास मंत्री ने शेष बचे कार्यों को 31 मार्च, 2020 तक पूरा करने का निर्देश दिया।