संतोष उपाध्याय/भोपाल: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सांरगपुर के पास NH-52 पर दो कारों की भीषण टक्कर में पंच दसानन जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही महंत सोमेश्वर गिरी के अलावा इंदौर के एक पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों की मौत हो गई, इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अन्य चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह हादासा उस वक्त हुआ जब पंच दसानन जूना अखाड़ा के महंत सोमेश्वर गिरी अपने साथियों के साथ अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार कारों की ज़ोरदार भिड़ंत हुई, गाड़ियों के टक्कर की आवाज़ सुनते ही राहगीर और आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे, एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही सारंगपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची, और शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया |