मयंक पांडेय/नई दिल्ली: गूगल ने भारतीय डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को बड़ा झटका देते हुए गूगल प्ले स्टोर से ऑनलाइन पेमेंट ऐप को हटा दिया, पेटीएम पर गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करने का आरोप लगा है, गूगल ने अपनी गैंबलिंग पॉलिसी को लेकर एक बयान जारी कर कहा है, कि ‘हम ऑनलाइन कसीनो या फिर किसी भी तरह के अनियमित गैंबलिंग ऐप जो स्पोर्ट्स में सट्टा लगाने की सुविधा देते हैं, उनको प्लेटफॉर्म पर रहने की अनुमति नहीं देते हैं, इसमें ऐसे ऐप्स भी शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं को ऐसी बाहरी वेबसाइटों पर ले जाते हैं, जो उन्हें किसी पेड टूर्नामेंट में नकद पैसे या फिर कैश प्राइज़ जीतने के लिए भाग लेने को कहती हैं, यह हमारी पॉलिसीज़ का उल्लंघन है’, गूगल के मुताबिक उन्होंने पेटीएम डेवलपर्स को इस बारे में बता दिया है, जब तक इसमें सुधार नहीं होता तब तक प्ले स्टोर से यूजर्स ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, पेटीएम ऐप को एंड्रॉयड के लिए प्ले स्टोर से हटाया गया है, लेकिन यह iOS यूज़र्स के लिए Apple के App Store पर उपलब्ध रहेगा, वहीं जिनके फोन में पहले से पेटीएम है, वो अपना ऐप और मोबाइल वॉलेट पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे, पेटीएम का Paytm First Games ऐप भी प्लेस्टोर से हटा दिया गया है।
उधर पेटीएम ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर लिखा, ‘डियर पेटीएमर्स, पेटीएम एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड और अपडेट्स के लिए उपलब्ध नहीं है. हम जल्द ही वापस आएंगे. आपका पूरा पैसा सुरक्षित है और आप पेटीएम सामान्य तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।