अभिनेता सुशांत सिंह रापजूत सुसाइड केस की CBI जांच कराए जाने की मांग बॉलीवुड और राजनीति क्षेत्र से उठ रही थी, इसी बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृहमंत्री अमित शाह को दो ट्वीट करके मामले की सीबीआई जांच की अपील की है, पहले ट्वीट में रिया ने लिखा, आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं, उसकी अचानक हुई मौत को एक महीने से ज्यादा हो चुका है, मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय की तलाश में मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि आप इस मामले की सीबीआई जांच शुरू करवाएं,” रिया के इस ट्वीट को रीट्वीट किया जा रहा है, यही नहीं रिया ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करवाइए, मैं बस ये समझना चाहती हूं कि वो कौन सा दबाव था जिसने सुशांत को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया, सत्यमेव जयते अमित शाह सर” निवेदक रिया चक्रवर्ती