उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया, इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार की उपलब्धि से देवभूमि की जनता को अवगत कराया, राज्य के पास कोविड-19 से निपटने के लिए पर्याप्त अस्पताल है, सीएम ने कोरोना वॉरियर को सलाम किया, और कहा कोरोना से अर्थव्यवस्था राज्य की अर्थव्यवस्था पर काफी असल पड़ रहा है, पर किसान अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं उनकी सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान दिया जा रहा है, सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को बताते हुए सीएम रावत ने कहा कि हमारी सरकार ने हर तबके का ख्याल रखा गया, समाज के आखिरी व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
