गोंडा में एक कारोबारी के 8 साल के पोते को पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 17 घंटे के अंदर सुरक्षित बचा लिया, किडनैपर मास्क बांटने के बहाने आए थे, बच्चे को छोड़ने के एवज में 4 करोड़ रुपय की फिरौती मांगी गई थी, देर रात पारा इलाके के पास गोंडा पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने शाहपुर के सूरज पाण्डेय, उसकी पत्नी छवि पाण्डेय, सूरज का भाई राज पाण्डेय और उनके साथ ही दीपू कश्यप और उमेश यादव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, एनकाउंटर में दो आरोपी उमेश और दीपू को गोली भी लगी।
मामला कर्नलगंज कोतवाली इलाके के गाड़ी बाजार का है जहां पान मसाला व्यवसायी राजेश गुप्त के आठ वर्षीय पौत्र आरुष उर्फ नमो का शुक्रवार को अपहरण हुआ, पिता हरि गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो व्यक्ति उनके घर पर आए, उन लोगों ने खुद को स्वास्थ्य विभाग से होने की जानकारी देते हुए मास्क व सैनिटाइजर बांटने की बात कही और मोबाइल नंबर लेते हुए कहा कि मास्क व सैनिटाइजर देने के लिए किसी को गाड़ी तक भेज दीजिए, इस पर परिजनों ने हरि के बेटे नमो को भेज दिया, जहां किडनैपर बच्चे को कार से अगवा कर भाग निकले, बच्चे के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, किडनैपरों ने हरी गुप्त के मोबाइल पर फोन करके चार करोड़ के फिरौती की मांग की।