यूपी: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का गढ़ बनाने के लिए गोरखपुर के सांसद रवि किशन जी जान से जुट गए हैं, गोरखपुर जनपद को भोजपुरी फिल्मों का हब बनने से इस क्षेत्र का विकास होगा, साथ ही स्थानीय कलाकार को भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए माया नगरी में धक्का नहीं खाना पड़ेगा, भोजपुरी फिल्म के स्टार और बीजेपी सांसद रविकिशन ने कहा है कि गोरखपुर में भोजपुरी इंडस्ट्री का हब बनने से कलाकार हतोत्साहित नही होंगे और उनको अपने जिले में ही एक बेहतर मंच मिल सकेगा, सांसद रवि किशन ने कहा कि पूर्वांचल में कलाकारों की कमी नहीं है, यूपी-बिहार के 75 प्रतिशत कलाकार मुंबई जाकर अपने सपने को पूरा करते हैं, लेकिन गोरखपुर में भोजपुरी फिल्मों का हब बनने से स्थानीय लेवल पर ही लोगों को काम मिलेगा, इसी सिलसिले में बुधवार को खेसारी लाल यादव ने भी उनके आवास पर मुलाकात की, आपको बता दें कि गोरखपुर में ऐसे कई स्पॉट हैं, जहां भोजपुरी फिल्मों के कलाकार शूटिंग करते हैं, गोरखपुर के वी पार्क, सेंट एंड्र्यूज कॉलेज समेत कई लोकेशन हैं, जहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, गोरखपुर में भोजपुरी इंडस्ट्री का केंद्र बनने से स्थानीय कलाकार में भी काफी उत्साह है।
![गोरखपुर: भोजपुरी फिल्मों का बनेगा हब, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा काम](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200828_000128.jpg)