देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश में ग्वालियर के एक मकान में भीषण आग से झुलसकर 7 लोगों की मौत हो गई, इंदरगंज इलाके में सोमवार को एक पेंट की दुकान में भीषण आग लगी, जिससे दुकान के ऊपरी मंजिल में दो परिवार फंस गए, आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक बिल्डिंग में आग ने विकराल रुप ले लिया, दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग से चार महिलाओं समेत तीन बच्चों के शवों बाहर निकाला, इसके साथ ही रेस्क्यू करके बाहर निकाले गए अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है|
आग कैसे लगी है इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, बिल्डिंग में स्थित एक ऑयल पेंट की दुकान में भीषण आग लगी थी, आग वहीं से आसपास के इलाकों में फैल गई, आग पर काबू पाने के लिए सेना की भी मदद ली गई है |