यूपी: चंदौली पुलिस ने एक दोस्त को मारकर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है, पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि शराब के नशे में उन्होने दोस्त की हत्या की थी, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने युवक की शव को बरामद किया है, दरअसल चंदौली के सदर कोतवाली के बिछिया कला गांव में रहने वाला सिद्धार्थ जायसवाल बीते 15 सितंबर को अपने घर से लापता हो गया था, जहां आरोपी दोस्तों ने अपने आप को बचाने के लिए युवक के अपहरण का झूठा नाटक तक रच डाला, युवक घरवालों ने पहले खुद सिद्धार्थ को खोजने की कोशिश की, लेकिन जब कोई खोज खबर नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर दी, इसी दौरान 17 तारीख को सिद्धार्थ के मोबाइल से उसके छोटे भाई के पास एक सिद्धार्थ के अपहरण का मैसेज आया, और फिरौती के लिए 20 लाख रुपये की मांगी गई, अपहरण की सूचना से हरकत में आई पुलिस की कई टीमों ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर जब सिद्धार्थ के दोस्त अमित से पूछताछ की तो पुलिस को अमित पर कुछ शक हुआ, कड़ाई से पूछताछ में अमित ने दोस्त के हत्या की बात कबूली इस हत्याकांड में शामिल दोस्तों की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में दफन सिद्धार्थ जायसवाल की डेड बॉडी को बरामद कर लिया है, और हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|