राजस्थान: कोटा जनपद के चंबल नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत की खबर है, गोठड़ा कला गांव के पास कमलेश्वर धाम जाते वक्त यह हादसा हुआ, नाव पर करीब 28 से 30 लोग सवार थे, सवारियों के अलावा नाव पर कई वाहन और सामान भी लदा था, आनन-फानन में आसपास गांव के लोगों ने नाव में सवार लोगों को किसी तरह से बचाने की कोशिश की, इस दौरान करीब 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए, अभी तक 6 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है बाकी की तलाश जारी है, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वहीं इस नाव हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी चिंता जताई है |