हरीश पाण्डेय/चम्पावत पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है, मादक पदार्थों और वन्य जीवों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलायें जा रहे अभियान तहत एसओजी और वन विभाग की टीम को ये सफलता मिली,जहां बाराकोट इलाके से पुलिस ने अभियुक्त राजेन्द्र नाथ गोस्वामी के कब्जे से गुलदार की तीन खाल बरामद की, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंंह का कहना है कि गिरफ्तार तस्कर गुलदार की खाल को नेपाल बेचने के लिए जा रहा था, आपको बता दें कि चम्पावत जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आये दिन वन्य जीवों की तस्करी के मामले सामने आते हैं, यहां से नेपाली तस्करों के माध्यम से वन्य जीवों की खाल अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बेची जाती है ।