हरीश पांडेय/चम्पावत: लॉकडाउन के बीच उतराखंड पुलिस बल ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है, पुलिस ने पाटी थान क्षेत्र के जनकाडे गांव में छापेमारी करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी ओमप्रकाश सिंह को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है, नशे के सौदागर के पास से भारी मात्रा में पिकनिक मार्का अवैध देशी शराब बरामद की गयी, आरोपी तस्कर अपने घर के बाहर कार में रख कर शराब बेचता था, आपको बता दें कि इससे पहले भी 4 अप्रैल को एसओजी चम्पावत ने लोहाघाट थाना क्षेत्र में नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से चरस और शराब की बड़ी खेप बरामद की थी।