मनोज कुमार/चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में होली और पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला जारी है, ताजा मामला चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र का है जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत से हड़कंप मच गया, अभी पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, प्रदेश में शराब से हो रही मौत को गंभीरता से लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया है, एसडीएम राहुल कश्यप विश्वकर्मा, सीओ रामप्रकाश और जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन को तत्काल निलंबित किया है, वहीं इस मामले में लापरवाही को देखते हुए एसआई बृजेश पांडे चौकी प्रभारी, बीट कांस्टेबल और लेखपाल राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि ग्राम चौकीदार सुनील कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं|

ग्रामीणों का कहना है कि खोपा गावं के त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान से शराब असानी से मिल जाती है, शनिवार की रात को भी लोगों ने यहां से शराब खरीद कर अपने-अपने घर चले गए, जहां शराब पीने के बाद लोगों की हातल बिगड़ने लगी, जिनमें से 6 लोगों को सुबह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया, जहां प्रयागराज के मुन्ना सिंह, कौशांबी के दुर्विजय सिंह, सत्यम सिंह, और सीताराम की मौत हो गई, जबकि प्रयागराज में इलाज के दौरान बबली ने दम तोड़ दिया, बाकी दो लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है, राजापुर थाना क्षेत्र में देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है, साथ ही खोपा गावं के त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज कर दुकानदार को हिरासत में लिया गया है |