जीतेंद्र/लखनऊ: भारत-चीन LAC बॉर्डर पर चीनी सेना की कायराना हरकत को लेकर पूरे देश में चीन के खिलाफ जबरदस्त रोष है,सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से अपना विरोध दर्ज करा कर चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो वहीं गुरुवार को राजधानी लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर चीन के खिलाफ व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश दिखा।
लखनऊ में कांग्रेसी नेता दीपक सिंह की अगुवाई में नाराज व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और चायनीज़ उपकरणों को जलाकर चीन का कड़ा विरोध किया।