चीन को अमेरिका का तगड़ा झटका, ड्रैगन से वापस लेंगे अरबों डॉलर के पेंशन फंड

चीन को अमेरिका का तगड़ा झटका, ड्रैगन से वापस लेंगे अरबों डॉलर के पेंशन फंड

दुनिया को कोरोना संक्रमण की जंग में झोंकने वाले चीन के खिलाफ अमेरिका ने शिकंजा तेज कर दिया है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए, चीनी स्टॉक मार्केट से अरबों डॉलर के अमेरिकी पेंशन निधि निवेश को वापस लेने का ऐलान कर दिया, ट्रंप ने पुष्टि की है कि उनके प्रशासन ने चीन से अरबों डॉलर के अमेरिकी पेंशन निधि निवेश वापस लेने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है अमेरिका के इस कदम से चीन के स्टॉक मार्केट को भारी नुकसान हो सकता है, इससे पहले अमेरिका ने चीन पर बौद्धिक संपदा और अनुसंधान कार्य से जुड़ी जानकारियां चोरी करने का भी आरोप लगाया गया है, फॉक्स बिजनेस न्यूज पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, अरबों डॉलर अरबों हमने वापस ले लिया, वहीं कुछ समाचार रिपोर्टों के अनुसार, चीन उन अमेरिकी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है, जिन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में लापरवाही बरतने को लेकर चीन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने वाली मांग संबंधी प्रस्ताव सीनेट में पेश किया है, कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अमेरिका और चीन के संबंध बिगड़ गए हैं, अमेरिका ने कोरोना वायरस से निपटने में चीन के रुख पर निराशा व्यक्त की है, कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक अमेरिका में 80,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *